
Bajaj Motors की बाइक्स अपने दमदार फीचर्स के साथ स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती हैं। कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक बजाज पल्सर N250 को पेश किया है। स्पोर्टी लुक वाली यह बाइक बेहद आधुनिक तकनीक के साथ पेश की गई है।
अगर आप भी बाइक खरीदना चाहते हैं तो Bajaj Pulsar N250 Bike आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। बाजार में इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है. कंपनी आकर्षक फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है.
ये भी पढ़े : Good News: आज ही घर लाये Maruti Alto 800 मात्र 9 हजार रुपये में, बेहतरीन माइलेज के साथ
Bajaj Pulsar N250 Bike Finance Plan
कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Pulsar N250 Bike पर कंपनी द्वारा दिए जा रहे फाइनेंस प्लान के तहत आपको यह बाइक 16,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है। बाकी रकम आपको बैंक से 3 साल तक और 9.7 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर मिलेगी. इस लोन पर आपकी ईएमआई 4,512 रुपये प्रति माह के करीब होगी।
Bajaj Pulsar N250 Bike Specifications
Bajaj Pulsar N250 Bike के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जो 24.5 PS की अधिकतम पावर के साथ 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वहीं, इसमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े : KTM RC 200 ABS Bike खरीदें सिर्फ 25000 रुपए में, जाने बाइक की पूरी डिटेल्स
Ground Clearance | 165 mm |
Emission Type | BS6-2.0 |
Engine Displ. | 249.07 cc |
Mileage | 35 kmpl |
Max Power | 24.5 PS @ 8750 rpm |
Gear Box | 5 Speed Constant Mesh |
Fuel Type | Petrol |
ABS | Dual Channel |
Wheels Type | Alloy |
Tyre Type | Tubeless |
ये भी पढ़े : दमदार इंजन के साथ आज ही घर लाये Bajaj Discover bike मात्र 20000 रुपए में, ऑफर का फायदा उठाये